Vedant Samachar

रोहित-विराट के बाद इस स्टार का भी टेस्ट करियर होगा खत्म? इंग्लैंड दौरे से पहले लग सकता है झटका

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,23मई 2025 : टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. अब लगता है कि भारतीय टीम के एक और स्टार खिलाड़ी का टेस्ट करियर खतरे में है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का स्क्वॉड चुनने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि बोर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दौरे से बाहर कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो शमी के टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है.

क्यों इंग्लैंड दौरे पर नहीं ले जाना चाह रही BCCI?
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय बोर्ड को बताया है कि 34 साल के शमी को फिलहाल लंबे स्पेल फेंकने में दिक्कत हो सकती है. वहीं आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है. यही वजह है कि बोर्ड उन्हें दौरे पर नहीं ले जाना चाह रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स भारतीय टीम में फिट गेंदबाजों को शामिल करना चाहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल में गेंदबाजी कर सकें.

बोर्ड के सूत्र ने कहा, “शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 4 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड और सेलेक्टर्स नहीं जानते हैं कि वह एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पेल की मांग हो सकती है और हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते.”

शमी का टेस्ट करियर होगा खत्म?
मोहम्मद शमी करीब 2 साल से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वो चोटिल हुए और तब से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इंजरी के बाद इसी साल उन्होंने टी20 और वनडे टीम में वापसी की. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा. वो अपने पुराने लय में नजर नहीं आए.

IPL 2025 में भी शमी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इस सीजन 9 मैचों में वो सिर्फ 6 विकेट ही चटका सके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी (11.23) भी बेहद खराब रही. प्रदर्शन के अलावा बात करें बीसीसीआई की नीति की तो वो युवा खिलाड़ियों को लेकर नई टीम बनाने के दिशा में आगे बढ़ रही है. पहले ही अश्विन, रोहित और विराट जैसे दिग्गज अपने खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में शमी इंग्लैंड दौरे से बाहर होते हैं तो उनकी टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी.

Share This Article