Vedant Samachar

टीम इंडिया में खेलने के बाद 2-3 लोग ही ऑटोग्राफ मांगते थे, RCB से मिली असली पहचान, इस खिलाड़ी का हैरान करने वाला बयान

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,16अप्रैल 2025: भारत में किसी क्रिकेटर का टीम इंडिया के लिए चुना जाना सपने जैसा होता है. भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना और प्रदर्शन करना हर किसी का सपना होता है, क्योंकि इसी से खिलाड़ी को पहचान मिलती है. लेकिन RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि टीम इंडियामें खेलने के बावजूद उन्हें उतनी पहचान नहीं मिली, जितनीRCB से जुड़ने के बाद मिली. अब फैंस उनके ऑटोग्राफ के लिए लाइन लगाते हैं, जबकि भारत के लिए खेलते समय ऐसा नहीं था.

“RCB के बाद ही मिली असली पहचान”
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें जितेश शर्मा अपने क्रिकेट के सफर में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “जब मैं सैयद मुश्ताक अली खेलने गया तो वहां लोग जितेश, जितेश, RCB, RCB चिल्ला रहे थे. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कोई छोटी टीम में नहीं गया हूं. RCB के लिए खेलना कोई छोटी चीज नहीं है. इस टीम में कुछ अलग फीलिंग है, क्योंकि 100-150 लोग ऑटोग्राफ के लिए इंतजार कर रहे थे. इसके पहले मैं इंडिया खेल चुका था, तब 2 लोग भी नहीं आए. तब मुझे लगा ये फ्रेंचाइजी कुछ अलग है.”

गलती से बने क्रिकेटर
अमरावती के रहने वाले जितेश ने आगे अपने सफर के बार में बताया कि उनके इलाके में खेल बस मजे के लिए होता था. वह शुरू में क्रिकेटर भी बनना ही नहीं चाहते थे. उनका लक्ष्य NDA के जरिए सेना में जाना था, लेकिन राज्य स्तर पर खेलने पर 25% छूट मिलती थी. इसलिए उन्होंने दोस्त के कहने पर ट्रायल दिया. विकेटकीपर कॉलम में सिर्फ 3 नाम देखकर उन्होंने अपना नाम लिख दिया—और यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई. वो सेना में जाने के बजाय क्रिकेटर बन गए.

जितेश का प्रदर्शन
जितेश का प्रदर्शन जितेश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वो कुछ खास नहीं कर सके. वो महज 14.28 की औसत से 100 रन बना सके. वहीं आईपीएल 2025 में उन्होंने बेंगलुरु के लिए 4 पारियों में 29 की औसत और 157 के स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो जितेश ने 46 मुकाबलों में 23 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए हैं.

Share This Article