नई दिल्ली,05मई 2025 : IPL 2025 के बाद टीम इंडिया को 5 टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान मई में ही होना है. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी खबर आ रही है. ये खबर जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया के लिए फैसले से जुड़ी है. दरअसल, ऐसी खबर है कि जिस बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपने तक की बात चल रही थी. अब वो टीम के उप-कप्तान भी नहीं रहेंगे. इंग्लैंड दौरे पर उनसे भारत की टेस्ट टीम की उप-कप्तानी ले ली जाएगी.
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह नहीं होंगे उप-कप्तान
जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान और कार्यकारी कप्तान की भूमिका में रहे थे. लेकिन, इंग्लैंड दौरे पर सेलेक्टर्स उन्हें उप-कप्तान बनाए रखने के मूड में नहीं दिख रहे. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेलेक्टर्स ये कदम बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के इरादे से उठाने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स का कहना है कि बुमराह इंग्लैंड में पांचों टेस्ट नहीं खेलने वाले.
बुमराह क्यों नहीं होंगे उप-कप्तान?
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि सेलेक्टर्स की नजर वैसे खिलाड़ी पर है, जो सभी 5 टेस्ट में खेले. वो उसी खिलाड़ी को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी देंगे. बुमराह पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे. और, सेलेक्टर्स नहीं चाहते कि हर मैच में टीम का अलग उप-कप्तान हो. इसीलिए बुमराह उप-कप्तान नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वैसा ही खिलाड़ी टीम का कप्तान और उप-कप्तान होगा जो पांचों टेस्ट के लिए उपलब्ध होगा.
इंजरी से बचाने की तैयारी
बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैत इंजरी हो गई थी, जिसके चलते वो 3 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. बुमराह इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेले. उन्होंने तरकरीबन आधा आईपीएल भी मिस किया. पिछले कैलेंडर ईयर में वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा भार उठाने वाले गेंदबाज रहे थे. उनके उसी वर्कलोड को मैनेज करने के लिए सेलेक्टर्स उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट में नहीं खिलाना चाहते.
बुमराह की जगह लेगा कौन?
अब सवाल है कि टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह की जगह उप-कप्तान होगा कौन? फिलहाल, उस नाम को लेकर तो कोई जानकारी नहीं मगर ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम उस रेस में आगे आ सकता है.