Kareena Kapoor से गले मिलने के बाद Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘हमारे लिए ये नया नहीं’

Shahid Kapoor Reaction on Meeting Kareena: बीते दिन IIFA 2025 से करीना कपूर और शाहिद कपूर की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें करीना शाहिद एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. वहीं फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे थे और दोनों की इस वीडियो को देख अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे थे. ऐसे में अब शाहिद कपूर का भी इसपर रिएक्शन सामने आ गया है. जी हां, उन्होंने इस मूमेंट के बारे में खुलकर बताया है. आइए आपको बताते हैं एक्टर ने इसे लेकर क्या कहा?

दोनों की वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

आपको बता दें कि IIFA 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहिद कपूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी करीना कपूर के बीच एक खास पल देखने को मिला था, जिसके बाद से ही उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स को एक साथ बातचीत और गले मिलते देखा गया था, जिसे कैमरे ने भी कैद कर लिया था.

दोनों की सालों बाद इस तरह की पब्लिक अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. वहीं जब शाहिद कपूर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे बिलकुल ‘नार्मल’ बताया. जी हां, जब एक्टर से इस मूमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं.

शाहिद कपूर ने दिया ये रिएक्शन

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर जब शाहिद कपूर से इस मुलकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर मुस्कुराते हुए कहा-‘ हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है. हम स्टेज पर मिले और कई जगह एक-दूसरे से टकराते रहते हैं. ये हमारे लिए पूरी तरह से सामान्य है. अगर लोगों को ये अच्छा लगा, तो ये अच्छी बात है.’