Vedant Samachar

होली के बाद दिल्लीवासियों को नसीब हुई शुद्ध हवा

Vedant Samachar
3 Min Read

दिल्ली,16 मार्च 2025 ।  शनिवार को पिछले तीन वर्ष में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 85 रहा, जो इसे ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। यह साल 2025 का पहला ‘संतोषजनक’ एक्यूआई दिन था। 

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, “आज दिल्ली में औसत एक्यूआई 85 दर्ज किया गया, जो एक जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है। 

2020 के बाद पहली बार मार्च में मिली साफ हवा

शनिवरा का एक्यूआई चालू वर्ष का पहला दिन भी है, जो ‘संतोषजनक’ एक्यूआई श्रेणी में (एक्यूआई 51-100) रहा।” सीएक्यूएम ने जानकारी दी कि दिल्ली में 2020 के बाद से पांच वर्षों में पहली बार मार्च में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में एक्यूआई रहा है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच रहा। 

बढ़ रहा दिल्ली का पारा

आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार दिल्ली में इस साल अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने रविवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। होली की शाम भी दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद तेज हवाओं के चलते दिल्ली की हवा का स्तर सुधरा है। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ हवा का स्तर और बेहतर होने की उम्मीद है।

Share This Article