नई दिल्ली ,27 अप्रैल 2025 :टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर अब टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद टी20 लीग में उनकी मांग बढ़ गई है. पहले नायर की IPL में वापसी हुई और वो अपनी पिछली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े. इस बीच उन्हें अब दूसरी नौकरी भी मिल गई है. दरअसल, टी20 मुंबई लीग के तीसरे एडिशन के लिए मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने उन्हें अपना मेंटॉर बनाया है. यानि आईपीएल खत्म होने के बाद वो खाली नहीं बैठेंगे.
MI के बॉलिंग कोच के साथ करेंगे काम
टी20 मुंबई लीग में दो नई टीमों को शामिल किया गया है. मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स भी उनमें से एक है. आईपीएल 2025 खत्म होने के ठीक बाद 26 मई शुरू होने वाले इस लीग में नायर मेंटॉर की भूमिका में दिखेंगे. वो मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के हेड कोच अमित दानी के साथ काम करेंगे. नायर की 7 मई को होने वाली नीलामी के दौरान टीम की मदद करेंगे. दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ARCS अंधेरी की टीम में मेंटॉर के तौर पर शामिल हुए हैं. फिलहाल आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं.
BCCI ने किया था बाहर
नायर 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. फिर टीम के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद मेंटॉर रहे गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. उनके साथ ही नायर को भी बतौर असिस्टेंट कोच टीम इंडिया में शामिल किया गया था. मगर 10 महीने से भी कम समय में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. नायर पर ये एक्शन जनवरी में हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के बाद हुआ था.
ये स्टार खिलाड़ी होंगे लीग का हिस्सा
टी20 मुंबई लीग में टीम इंडिया के 8 स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शिवम दुबे, सरफराज खान, राजस्थान रॉयल्स (RR) के तुषार देशपांडे और पृथ्वी शॉ शामिल हैं. इन सभी आइकन प्लेयर बनाया गया है. वो नीलामी में नहीं आएंगे और उन्हें 20-20 लाख रुपये दिए जाएंगे.