कोरबा,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सरायपाली ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में मार्च के अंतिम दिनों में कोयला कारोबारी रोहित जायसवाल से मारपीट करने के बाद उसकी हत्या का मामला गरमाया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई एक जांच कमेटी आज सरायपाली पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी हासिल की।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा इससे कमेटी में संयोजक रामपुर क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठीया को बनाया गया है। उनके साथ सदस्य पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कवर, मोहित राम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशांत मिश्रा और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा के अध्यक्ष मनोज चौहान इसमें सदस्य हैं। इन सभी को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई है। आज दोपहर यह कमेटी सरायपाली पहुंची। मामला संवेदनशील बना हुआ है इसलिए कांग्रेस की जांच कमेटी को पुलिस ने सुरक्षा भी उपलब्ध कराई। सरायपाली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम को लेकर कमेटी के द्वारा रोहित जायसवाल के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा और विभिन्न मौके पर हुई घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई। एसईसीएल प्रबंधन से पूछा गया कि उसने इस मामले को किस तरीके से हैंडल किया और अंत में प्रतिकूल स्थिति क्यों निर्मित हुई। इसके पीछे किसकी जवाबदेही होना चाहिए। सरायपालि कांड को लेकर पहले ही कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मामले को लेकर सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी की। देखना होगा कि जांच कमेटी को सरायपाली मामले में क्या कुछ तथ्य हासिल होते हैं और वह आगे क्या कुछ कर सकती है