Vedant Samachar

9 महीने बाद धरती पर कदम रखेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, ISS से रवाना हुआ ड्रैगन कैप्सूल, जानें कहां होंगे लैंड, और कैसे देखें लाइव

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,18 मार्च 2025: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से धरती के लिए रवाना हो गया है। दोनों भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा तट पर उतरेंगे। यह कैप्सूल मंगलवार सुबह आईएसएस से अलग हुआ, और 17 घंटे के सफर के बाद धरती पर लैंडिंग करेगा। इसमें नासा के निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी सवार हैं।

सुनीता और बुच 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। यह मिशन 10 दिन का था, लेकिन यान में तकनीकी खराबी के कारण वे 9 महीने से अधिक समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहे। स्टारलाइनर खराब होने के बाद उनकी वापसी के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन को भेजा गया। नासा के स्टीव स्टिच ने कहा, “दोनों ने शानदार काम किया, और हम उनकी वापसी के लिए उत्साहित हैं।” हाल ही में क्रू-10 के चार नए अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस पर पहुंचकर सुनीता और बुच से मिशन की जानकारी ली।

नासा की सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम नहीं मिलता, बल्कि नियमित वेतन के साथ प्रतिदिन 4 डॉलर (347 रुपये) भत्ता दिया जाता है। इस हिसाब से सुनीता और बुच को 9 महीने के लिए करीब 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) अतिरिक्त मुआवजा मिल सकता है। नासा उनके रहने-खाने का खर्च उठाता है। सुनीता ने स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया।

मस्क के एक वीडियो में उन्होंने कहा, “हम जल्द वापस आ रहे हैं, मेरे बिना योजना न बनाएं।” बुच ने भी मस्क और ट्रंप की प्रशंसा की। यह यात्रा सुनीता के करियर का तीसरा अंतरिक्ष मिशन है, जो उनकी वापसी के साथ इतिहास में दर्ज होगा।

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे नासा का लाइव स्ट्रीम

नासा स्पेसएक्स क्रू-9 की आईएसएस से धरती पर वापसी को लाइव स्ट्रीम करेगा। यह प्रसारण नासा+ (पहले नासा टीवी) और plus.nasa.gov पर मुफ्त उपलब्ध होगा। इसके अलावा, नासा के एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विच जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकेगा। थर्ड-पार्टी सर्विसेज जैसे रोकु, हुलु, डायरेक्ट टीवी, डिश नेटवर्क, गूगल फाइबर, अमेजन फायर टीवी और एप्पल टीवी पर भी प्रसारण होगा, लेकिन इनके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है।

Share This Article