अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से मोड़ा मुंह, यूएई को बनाया अपना होम ग्राउंड

नई दिल्ली,27 मार्च 2025 : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) अब तक भारत को अपना घरेलू मैदान मानता रहा है, लेकिन नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने के बाद उसने बड़ा फैसला लिया है। एसीबी ने अगले पांच साल तक अपनी घरेलू सीरीज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में आयोजित करने का निर्णय किया है।

खबरों के अनुसार, कानपुर, नोएडा और लखनऊ में मैदान उपलब्ध कराने की बात चली थी, लेकिन रद्द हुए मैच से हुए वित्तीय नुकसान और बीसीसीआई के प्रबंधन से नाराजगी के कारण एसीबी ने यह कदम उठाया। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ बातचीत के बाद अबू धाबी को चुना गया, जहां मेहमान टीमें द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए आएंगी।

यूएई अब अफगानिस्तान के लिए प्रशिक्षण शिविरों, ए-टीम फिक्सचर और आयु-समूह टूर्नामेंटों का केंद्र भी होगा। दोनों बोर्ड सीनियर टीम की सीरीज के लिए भी सहयोग करेंगे। एसीबी प्रमुख नसीब खान ने कहा, “अबू धाबी के साथ यह साझेदारी हमारे क्रिकेट के लिए मील का पत्थर है। हमें यहां शानदार सुविधाएं मिलेंगी।

इसे दूसरा घर बनाना हमारे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने कहा, “यूएई ने हमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है। मैं ईसीबी और सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा करता हूं। अबू धाबी हमारा प्रशिक्षण आधार बनेगा, जो अफगान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और देश में खेल का भविष्य संवारेगा।”