Vedant Samachar

कोरबा में होली पर शांति और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा में होली पर शांति और सौहार्द के लिए बैठक आयोजित

कोरबा,11 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में होली पर शांति और सौहार्द के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज बंजारे ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का है और इसे शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

बैठक में होली पर्व के दौरान शराब पीकर उपद्रव, हुल्लड़बाजी करने वालों, जबरन रंग-गुलाल डालने वालों, सड़क पर एवं तीन सवारी वाहन चलाने वालों, मुखौटा लगाकर हुटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस विभाग को लगातार पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह भी कहा गया कि होली पर्व के दौरान किसी भी तरह से लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाने में जबरदस्ती न करें। एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखें, एक-दूसरे का सम्मान करें तथा पर्व सौहार्द से मनायें।

इसके अलावा, बैठक में होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अन्य निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे होली पर्व को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से मनाएं।

Share This Article