जांजगीर-चांपा 13 मई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार से आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान मिल रहा है, सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में सुशासन तिहार में आवेदन करने पर चांपा की अदिती सोनी को नवीन एपिक कार्ड प्रदान किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी चांपा ने बताया कि अदिति सोनी ने वोटर आईडी (एपिक कार्ड) बनवाने के लिए सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन किया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर नगर पालिका परिषद चांपा में आयोजित समाधान शिविर में उन्हें नया एपिक कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री प्रदीप नामदेव, पार्षदगण सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकजन उपस्थित थे।