Vedant Samachar

अदाणी फाउंडेशन तमनार ने किया हेल्थ कैंप का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ…

Lalima Shukla
3 Min Read

रायगढ़. अदाणी फाउंडेशन तमनार ने ग्राम कुंजेमुरा में एक मेगा हेल्थ कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह मिलूपारा और खम्हारिया के बाद क्षेत्र में आयोजित तीसरा मेगा हेल्थ कैंप था, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कुंजेमुरा बीच बस्ती में आयोजित किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना था. इस शिविर में मेडिकल कॉलेजों और निजी प्रैक्टिस से जुड़े डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं.

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और जांच: शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने चर्म, हड्डी, नेत्र, प्रसूति, दंत और सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श प्रदान किया. मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं और 34 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए गए. इसके अलावा, शिविर में ब्लड टेस्ट, शुगर जांच और वजन माप जैसी सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं.

स्थानीय समुदाय की सकारात्मक प्रतिक्रिया: कुल 157 मरीजों को इस हेल्थ कैंप से लाभ मिला. जरूरतमंद मरीजों को आगे भी आवश्यक फॉलो-अप की सुविधा दी जाएगी. स्थानीय समुदाय ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की सलाह दी.

लाभार्थियों के अनुभव: बीरबल यादव ने कहा, “मेगा हेल्थ कैंप में आज मैंने हड्डी रोग विशेषज्ञ की सलाह प्राप्त की है और मुफ्त दवा भी मिली है, जिसे पाकर मैं खुश हूं. अदाणी कंपनी का इसके लिए धन्यवाद.” संतोषी निषाद ने कहा, “मुझे देखने में तकलीफ हो रही थी. आज कैंप में अपनी आंखों की जांच कराकर मैंने मुफ्त चश्मा प्राप्त किया, जिससे अब मुझे अच्छे से दिखाई दे रहा है. इसके लिए मैं अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद देती हूं.”

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि: इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक प्रतिनिधिबिहारी लाल पटेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंचजयपाल भगत उपस्थित थे. अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस तमनार के क्लस्टर हेडमुकेश कुमार, गारे पेलमा 2 के साइट हेडबिपिन कुमार सिंह, भू-विभाग प्रमुखराघवेंद्र शर्मा तथा सीएसआर विभाग के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

समाज के समग्र विकास में योगदान: अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखंड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इस पहल से 100 से अधिक गाँवों के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. इस सफल आयोजन के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है.

Share This Article