Vedant Samachar

अभिनेता बेहज़ाद खान निभाएंगे सलाबत खान की भूमिका — सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में तेनाली के सामने अब तक की सबसे कठिन चुनौती

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

मुंबई, 21 अप्रैल 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो तेनाली रामा अपनी रोचक कहानी और कृष्ण भारद्वाज द्वारा निभाई गई प्रतिष्ठित कवि की भूमिका के लिए दर्शकों के बीच लगातार पसंदीदा बना हुआ है। अब इस कथा में एक नया और रोमांचक मोड़ लाने के लिए अनुभवी अभिनेता बेहज़ाद खान शो में एक महत्वपूर्ण विरोधी सलाबत खान की भूमिका में शामिल हो गए हैं। सलाबत खान, बहमनी सल्तनत का एक चतुर और रणनीतिक योद्धा है, जो केवल एक आम दुश्मन नहीं बल्कि एक मिशन पर निकला हुआ व्यक्ति है—विजयनगर साम्राज्य को गिराने की साज़िशों से लैस।

सलाबत खान की सोची-समझी चालें और सल्तनत के प्रति उसकी अटूट निष्ठा उसे एक ख़तरनाक दुश्मन के तौर पर पेश करती हैं। उसका आगमन तेनाली के लिए एक शक्तिशाली और बुद्धिमान दुश्मन की चुनौती बनता है, जिससे यह बुद्धि, रणनीति और संकल्प की परीक्षा बन जाता है।

बेहज़ाद खान अपने प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस और गहराई से भरे अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं और वह इस भूमिका के जरिये शो में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, “सलाबत खान जैसा किरदार निभाना एक बेहद रोमांचक अनुभव है—वह एक ऐसा इंसान है जो रणनीति और विश्वास में पूरी तरह रचा-बसा है। इस तरह के किरदार आपको ताक़त और संजीदगी के बीच संतुलन ढूंढ़ने की चुनौती देते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, सलाबत खान का आगमन तेनाली की निष्ठा, ताक़त और चतुराई की सबसे बड़ी परीक्षा साबित होगा।”

बहेज़ाद खान के शामिल होने से शो की कहानी में रणनीति, टकराव और धैर्य की नई ऊँचाइयों की उम्मीद की जा रही है—जहां यह बुद्धिमानी का युद्ध एक नए स्तर पर पहुंचता है।

देखिए ‘तेनाली रामा’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर

Share This Article