Vedant Samachar

महिला से 9 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

Vedant samachar
1 Min Read

रायगढ़, 9 मई 2025, (वेदांत समाचार)। जूटमिल पुलिस ने गुरुवार 8 मई को ग्राम कोडातराई में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ दबिश देकर एक महिला के घर से 9 लीटर शराब जब्त की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोडातराई में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना की तस्दीकी के लिए थाना प्रभारी ने थाने के पुलिस बल के साथ ग्राम महिला समिति के सदस्यों की मौजूदगी में कोडातराई के संदेही व्यक्तियों के घरों पर दबिश दी।

इस दौरान हरिजन मोहल्ला निवासी श्रीमती खीकबाई चौहान, उम्र 55 वर्ष के घर से बिक्री के लिए रखी गई 9 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 900 रुपए है। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर खीकबाई चौहान के विरुद्ध थाना जूटमिल में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Share This Article