Vedant Samachar

कोरबा में राशन दुकान की गड़बड़ी की शिकायत पर हुई कार्यवाही

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 20 मार्च 2025। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बनबांधा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण में अनियमितता पाई गई है। खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी पाली द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि दुकान संचालक संस्था द्वारा फरवरी और मार्च माह में हितग्राहियों से अंगूठा लगवा कर खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है।

जांच में पाई गई अनियमितता के आधार पर प्रकरण निर्मित करते हुए जांच प्रतिवेदन सहपत्रों सहित आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के समक्ष नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रस्तुत की गई है। प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली में प्रचलित है।

Share This Article