जांजगीर-चांपा,16अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा क्षेत्र से 13 ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़ाया है। वहीं पीथमपुर क्षेत्र में हसदेव नदी से एक चैन माउंटेन मशीन और 5 हाईवा जब्त किए हैं। खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए हसदेव और महानदी से अवैध रेत ले जाते पकड़ा।
जिले में रोजाना बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन हो रहा है। बिना किसी अनुमति के हाईवा और ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। नदी के अंदर चैन माउंटेन मशीन का उपयोग कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
दबंगों को राजनीतिक संरक्षण मिला
इस साल रेत घाटों की नीलामी नहीं हुई है। इसका फायदा उठाकर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंग लोगों ने घाटों पर कब्जा कर लिया है। शिवरीनारायण क्षेत्र की रेत बिलासपुर और मुंगेली तक पहुंचाई जा रही है। चांपा के पंतोरा क्षेत्र की रेत भी ऊंचे दामों में बाहर भेजी जा रही है।

30 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई
खनिज अधिकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में 30 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई है। अवैध खनन के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है।
अवैध कारोबार के कारण रेत की कीमतें बढ़ गई हैं। इससे आम लोगों को घर बनाने में परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना भी प्रभावित हो रही है।