Vedant Samachar

कोरबा पुलिस की अवैध पार्किंग पर कार्रवाई – अवैध पार्किंग में खड़े 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, ₹15,000 समन शुल्क वसूला गया

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा,17 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिले के टी.पी. नगर एवं रताखार क्षेत्र में “नो पार्किंग” स्थलों पर अवैध रूप से वाहनों के खड़े किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों पर यातायात पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियान की शुरुआत की, जो लगातार जारी है।

इस अभियान के तहत पिछले दो दिनों में “नो पार्किंग” में खड़े पाए गए कुल 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई एवं ₹15,000 समन शुल्क वसूला गया है। आगे भी यह अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा।

कोरबा पुलिस की जनता से अपील:

कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होता है और आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी अड़चन आती है।

शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस सतत रूप से निगरानी एवं कार्रवाई करती रहेगी। सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

Share This Article