Vedant Samachar

जांजगीर में निजी अस्पताल की मनमानी, मरीज से 2.60 लाख की वसूली, कोरे स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप

Lalima Shukla
2 Min Read

जांजगीर, 08 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जांजगीर में निजी अस्पताल की मनमानी मरीज से 2.60 लाख की वसूली, कोरे स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप भी लगाया है।

जांजगीर के श्री मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पर मरीजों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। सिलादेही बिर्रा के रहने वाले विनोद कुमार साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

मारपीट में घायल विनोद को एंबुलेंस चालक ने सस्ते और अच्छे इलाज का झांसा देकर श्री मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बीडीएस डॉक्टर सुनील साहू ने पहले स्मार्ट कार्ड से इलाज की बात कही। लेकिन तीन दिन बाद अस्पताल ने 2.60 लाख रुपये का बिल थमा दिया।

पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें धमकी दी। कहा गया कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए तो बिल 5-6 लाख तक बढ़ा दिया जाएगा। अस्पताल की HR ममता साहू ने मरीज को एंबुलेंस में बिठाकर कोरे स्टांप और कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए।

अस्पताल प्रबंधन बिल की वसूली और कोरे चेक की मांग कर रहा है। इलाज में इस्तेमाल की गई दवाइयों की पर्चियां भी नहीं दी जा रही हैं। इस मामले में बीडीएस डॉक्टर सुनील साहू का कहना है कि उनके अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं है और उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।

अब प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह ऐसे बिना मापदंड चल रहे अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करे और पीड़ित मरीजों को न्याय दिलाए।

Share This Article