Vedant Samachar

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कांग्रेस पर आरोप…मुस्लिम समाज में इतनी गरीबी है कि ‘टायर पंचर’ निकालने से आगे नहीं बढ़ने दिया

Vedant Samachar
2 Min Read

Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मीडिया रूबरू हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संयोग है आज बीजेपी स्थापना दिवस पर रामनवमी भी है। यह बीजेपी के लिए दोगुनी खुशी का विषय है, प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज में इतनी गरीबी है कि ‘टायर पंचर’ निकालने से आगे नहीं बढ़ने दिया।

मदन राठौड़ ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर कहा कि हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए। क्रिश्चियन या मुस्लिम समुदाय के समाज के लोगों का उत्थान किया जाना चाहिए। उस वर्ग को तो समर्थ करो, आज मुस्लिम समाज में इतनी गरीबी है कि ‘टायर पंचर’ निकालने से आगे नहीं बढ़ने दिया। पंचर बनाता रहा, कोई अच्छा काम नहीं कर पा रहे तो उनका उत्थान होना चाहिए।

हमारा संगठन सुदृढ़- मदन राठौड़

उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक बूथ पर समिति के सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं। समिति पार्टी के उत्कर्ष की गाथा पर विचार करेगी और उसके बाद घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देगी। हमारा संगठन सुदृढ़ है और उसको और ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं। बीजेपी की लगातार सरकार बने, राजस्थान के विकास में लगातार पार्टी योगदान देते रहे।

मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि सशक्त राजस्थान और विकसित राजस्थान के लिए काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करेगा। साथ ही बजट का लाभ आम आदमी को मिले इसके लिए भी काम करेंगे।

Share This Article