Vedant Samachar

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, तेलंगाना से आरोपी गिरफ्तार

Vedant samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा,26 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी मनीष कुमार साहू उम्र 21 साल को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में धारा 376 (2) (N) भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा द्वारा थाना स्तर से टीम गठित कर तेलंगाना रवाना किया गया था।

विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी का पता तलाश के दौरान 25 मई 2025 को तेलंगना तरफ से पकड़ा गया। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 26 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि. बी एस लकड़ा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article