Vedant Samachar

शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

Vedant samachar
1 Min Read
Oplus_131072

जांजगीर चांपा, 27 अप्रैल । शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। नाम आरोपी अमित कुमार अंचल उम्र 26 साल निवासी बासिन थाना डभरा जिला शक्ति।

मामले का विवरण इस प्रकार से है कि पीड़िता और आरोपी का फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे का जान पहचान होने से दोनों एक दूसरे से बात करते थे इसी बीच आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया की सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक169/2025 धारा 64 (2) (M) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार अंचल को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article