बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 19 लोगों से ठगी करने वाली आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर, 4 अप्रैल 2025। तोरवा पुलिस ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 19 लोगों से ठगी करने वाली आरोपी प्रियंका राय को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 597450 रुपये की ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थीया मीरा मानिकपुरी ने आरोपी प्रियंका राय के खिलाफ बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने प्रार्थीया सहित 19 लोगों से 597450 रुपये की ठगी की थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।

थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रियंका राय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।