Vedant Samachar

17 वर्षीय बालिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Lalima Shukla
2 Min Read

जांजगीर चांपा, 02 अप्रैल (वेदांत समाचार)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका दिनांक 29.09.24 को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस सहायता केंद्र राहौद पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर परिजनों एवं उनके सहेलियों का कथन लिया गया। जिसमें पाया गया कि आरोपी हर्ष कौशिक मृतिका के साथ प्रेम संबंध कर, बात-बात पर गाली गलौच कर प्रताड़ित करता था बताये।

सायबर तकनीकी के आधार पर पाया गया कि आरोपी हर्ष कौशिक द्वारा मृतिका से लगातार मोबाइल से बातचित कर आत्महत्या करने के लिये प्रताड़ित करना तथा मृतिका को आरोपी द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या के लिये उकसाया और मजबूर किया जिस पर आरोपी हर्ष कौशिक निवासी तिलाई के विरूद्ध अपराध धारा 108 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी हर्ष कौशिक निवासी तिलाई को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, ASI जयनंदन मार्बल, राहौद सहायता केन्द्र प्रभारी प्रधान आर. सतिष राणा आर. राजेश कश्यप, बेदराम पटेल विवेक ठाकुर पुलिस सहायता केन्द्र राहौद

Share This Article