Vedant Samachar

KORBA BREAKING:भारी वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के कोरबा में मड़वारानी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। घटना में मंगल सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। भारी वाहन, कार, यात्री बसें और बाइक सवार घंटों तक फंसे रहे।

सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का और उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि और वाहन मालिक की ओर से 2 लाख रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब 4 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद जाम समाप्त हुआ। उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article