बिलासपुर,01 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, तखतपुर दैजा निवासी हालमुकाम बन्नाक चौक सिरगिट्टी निवासी बलराम विश्वकर्मा अपने अन्य परिजन जो ग्राम ढंनढंन के रहने वाले कृपाराम विश्वकर्मा पिता रामफल विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष और भोला राम विश्वकर्मा के साथ दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने तिफरा के मन्नाडोल के लिए जा रहे थे। उनकी बाइक सिरगिट्टी औद्योगिक परिक्षेत्र स्थित तिफरा ओव्हर ब्रिज के पास पंहुचा ही थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मे एक अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कृपाराम विश्वकर्मा नीचे गिर गया, जिसे रौंदते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में कृपाराम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बलराम विश्वकर्मा व भोला राम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर देखते ही देखते भीड़ जुट गई। लोगो ने डायल 112 सहित थाना सिरगिट्टी में घटना की सूचना दी। गंभीर रूप घायल दोनों ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।