Vedant Samachar

Accident News:ब्रेक फेल होने पर रॉन्ग साइड में खड़ी थी ट्रेलर, टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत…

Vedant Samachar
1 Min Read

बिलासपुर,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । बिलासपुर में मुढीपार टोल प्लाजा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रायगढ़ से नागपुर जा रहा ट्रक (CG 04 ML 9332) रॉन्ग साइड पर खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर जनक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक का शव बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइव मौके से फरार हो गया था। बिल्हा पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया। बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि ट्रेलर (CG 15 AC 2168) ब्रेक फेल होने के कारण गलत दिशा में खड़ा था। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।

Share This Article