रायगढ़,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना: लैलूंगा थाना इलाके के भेड़ीमुड़ा निवासी महेश एक्का (36) अपनी पत्नी जसिंता एक्का और बेटे विकास के साथ बाइक पर सवार होकर तेंदूपारा किसी काम से आए थे। वापस जाते समय चैरंगा-पतरापारा के बीच मेन रोड पर पीछे से ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में महेश, जंसिता और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महेश एक्का की मौत हो गई।
ट्रैक्टर के पीछे टकराई बाइक, मौत
दूसरी घटना: जूटमिल थाना इलाके के बरपाली निवासी समयलाल सारथी (59) शनिवार को अपनी मां से मिलने सराईभद्दर गया था। मंगलवार को लौटते समय अमलीभौना के पास NH रोड पर सामने चल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिसके पीछे समयलाल बाइक समेत टकरा गया।
हादसे में उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई। इसके बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।