Vedant Samachar

Accident News:इंजन के नीचे दबकर चालक की मौत, तालाब से मुरूम ले कर लौट रहा था…

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़,25 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक ट्रैक्टर मोड पर पलट गया। इससे उसके इंजन के नीचे दब जाने से चालक की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मामला भूपदेवुपर थाना क्षेत्र का है।

ग्राम रक्शापाली का रहने वाला करण राठिया 29 साल के घर में नीचे मिट्टी पाटने का काम चल रहा है। ऐसे में मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे करण अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर कुरूभांठा के करीब तालाब में मुरूम लेने के लिए गया था।

यहां ट्रैक्टर में मुरूम लोड कर वापस घर जाने के लिए निकला, तभी कुरूभांठा नाला के पास मोड़ पर ट्रैक्टर का स्टेरिंग नहीं मुड़ा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे इंजन के नीचे करण बुरी तरह दब गया और बाहर नहीं निकल सका। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

किसी तरह शव को बाहर निकाला
घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ यहां इक्ट्ठा हुई और मामले की सूचना भूपदेवपुर पुलिस को दी गई।

ऐसे में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर के इंजन नीचे से शव को बाहर निकला गया।

कुरूभांठा नाला के पास घटित हुई घटना
इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि घर के लिए मुरूम लेने गया था। तभी कुरूभांठा नाला के पास घटना घटित हुई है।

घटना के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।

Share This Article