Vedant Samachar

Accident News:सड़क हादसे स्कॉर्पियों वाहन बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई एएसपी के ड्राइवर की मौत, कार क्षतिग्रस्त…..

Vedant Samachar
1 Min Read

धमतरी ,16 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के नगरी ब्लाक से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ मिली है। यहां स्कॉर्पियों वाहन बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कॉर्पियो का सामने की हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना नगरी थाना क्षेत्र की है। जहां सांकरा की तरफ जाने के दौरान नगरी छीपली चौक से लगभग एक किलो मीटर दूरी पर स्थित एक सूअर फर्म के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी और फिर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चालक बलराम ठाकुर निवासी राजिम क्षेत्र जिला गरियाबंद की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलीस मौके तत्काल पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते करीब ढाई महीने से नगरी में अधिग्रहण किए वाहन को चलाने का कार्य कर रहा था, जो नगरी में पदस्थ एएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे का वाहन चालक था। इधर मामले की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article