बैतूल,12 मार्च 2025: नागपुर मुल्ताई फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक एम्बुलेंस ने 3 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम खड़ा आमला का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहा था।
रास्ते में की भीलाइ पेट्रोल पंप के पास उसने अपनी बाइक फोरलेन के किनारे रोकी और पेट्रोल लेने गया। इसी दौरान, फोरलेन के किनारे खड़ा उसका 3 साल का बेटा अपनी मां के पास से अचानक पिता की ओर दौड़ा। कुछ ही पलों में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी।
पास खड़ी मां यह भयानक दृश्य देखती रह गई, लेकिन कुछ कर न सकी। बच्चे को तुरंत मुल्ताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, हादसे के बाद फरार हुए एम्बुलेंस चालक की तलाश में मुल्ताई पुलिस जुट गई है।