Vedant Samachar

Accident News : रायगढ़ में शोभायात्रा से लौट रहे थे, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़,07अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कार की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक रायगढ़ से शोभायात्रा देखकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बिलासपुर की ओर से आ रही कार से भिड़ गए।

घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक गेजामुड़ा रोड पर रात में हादसा हुआ।

खबर अपडेट की जा रही है…

जिले में रविवार रात एनएच-49 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में कार चालक को भी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक, छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी बाइक सवार तीन युवक अमित राठिया (20), तरूण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने गए थे। देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाइक सवार तीनों युवक ग्राम गंजामुड़ा के पास एनएच-49 पर पहुंचे, तभी ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। रात में ही रितेश की मौत हो गई। वहीं, सुबह तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कार चालक को भी गंभीर चोट आने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Share This Article