बाराबंकी,01मई 2025 : बाराबंकी कुवैत से लौटे पति को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रही पत्नी की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 साल के बेटे की हालत गंभीर है। परिवार बहराइच से बोलेरो कार से लखनऊ आ रहा था, तभी बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर दीवार तोड़ते हुए सड़क किनारे घर में घुस गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल कार में ही फंसे हुए थे। दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।
महिला के बेटे, ससुर, सास और ननद को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसा बाराबंकी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में लखनऊ-बहराइच नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह 5:30 बजे हुआ।
3 तस्वीरें देखिए…

कार में फंस गए थे लोग, दरवाजा काटकर बाहर निकाला
पुलिस के मुताबिक, परिवार बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के आलिया बुलबुल गांव का रहने वाला है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला सुमैया अंसारी (28) थीं। उनके पति तुफैद अहमद गुरुवार सुबह कुवैत से लौटे थे। उन्हें रिसीव करने सुमैया अपने बेटे साहिल, ससुर मोहम्मद अली (55), सास साजिदा (50) और ननद रिहाना (18) के साथ लखनऊ जा रही थीं।
बोलेरो सुमैया का रिश्तेदार जामिनी चला रहा था। आगे की सीट पर सुमैया बैठी थीं, बाकी परिवार के सदस्य पीछे की सीटों पर बैठे थे। बाराबंकी के दलसराय के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। फिर बोलेरो को घसीटते हुए एक घर में घुस गया। परिवार लोग कार में ही फंस गए।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमैया और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटे, सास, ससुर और ननद को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
कार बुरी तरह डैमेज, जगह- जगह खून के धब्बे
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी राजेंद्र कमलेश (25) को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने उसे मौके से पकड़ लिया। हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सामने आई तस्वीरों में कार पर जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर डंपर को बाहर निकाला।