Vedant Samachar

Accident News:नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा प्राचार्य की मौत, स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत…

Vedant samachar
1 Min Read

धमतरी,15 मई 2025(वेदांत समाचार) : जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक घायल हुआ है. यह हादसा ग्राम डांडेसरा के पास हुआ. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर और अन्य हिस्से करीब 10 से 15 फीट दूर जा गिरे. हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया, जो स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और तत्काल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article