Accident News : दर्दनाक हादसा चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार बस पलटी, 6 से ज्यादा घायल

जशपुर,01अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। बगीचा के पास आज सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बस चालक की लापरवाही के कारण पलट गई। हादसे में 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर सुलेसा पुलिस ने तत्काल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बस बगीचा से कुसमी जा रही थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। बस बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी सुलेसा के ग्राम महनई के पास पलट गई। बताया जा रहा है कि बस चालक फाेन पर बात कर रहा था और लापरवाही पूर्वक गाड़ी काे चला रहा था, जिससे बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलाें काे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।