Accident News:जिले से हादसे की खबर सामने आई, बोरवेल ट्रेक्टर के पलटने से एक लेबर की मौत…

सक्ती,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां बोरवेल ट्रेक्टर के पलटने से एक लेबर की मौके पर मौत हो गई है। ड्राइवर व एक लेबर ने बोरवेल ट्रेक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसा हसौद थाना क्षेत्र के धमनी के पास का है।

जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण बिर्रा तरफ से बोरखनन करके गृहग्राम आडील वापसी आ रही थी, मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई हैं, शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हसौद पुलिस जांच में जुटी है।