Vedant Samachar

Accident News:मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, दो घायल

Vedant Samachar
1 Min Read

सक्ती,25मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। हसौद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह दुर्घटना बिलासपुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर शाम 5 बजे हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोमडीह निवासी लाल केवट अपनी निजी कार्यवश बिर्रा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, दातोदा निवासी एक अन्य व्यक्ति तेज रफ्तार में हसौद की ओर आ रहे थे। मल्दा के घिवरा मुख्य मार्ग पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की जा रही है।

Share This Article