Vedant Samachar

Accident News:तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, वनरक्षक की दर्दनाक मौत…

Vedant Samachar
1 Min Read

कवर्धा,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। एक दुखद हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमसागर शर्मा 32 वर्ष के रूप में हुई, जो खैरागढ़ चिल्पी रेंज के समनापुर बीट में वनरक्षक के पद पर कार्यरत थे। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें : कोरिया प्रशासन की अनूठी पहल: ‘आवा पानी झोंकी’ अभियान से बढ़ेगा जल संरक्षण

बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब प्रेमसागर शर्मा मध्यप्रदेश के मुड़घुसरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसा रामपुर तितरी के पास रेंगाखर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है।

Share This Article