Vedant Samachar

Accident News:चारधाम यात्रा के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल…

Vedant Samachar
2 Min Read

उत्तरकाशी,08 मई 2025। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह चारधाम यात्रा के दौरान एक भीषण हादसा हो गया। गंगोत्री के पास एक सात सीटर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का था और गंगोत्री की ओर जा रहा था। हादसा गंगानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के किनारे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलिकॉप्टर अचानक अनियंत्रित होकर तेजी से नीचे गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, सेना, आपदा प्रबंधन की क्विक रिस्पॉन्स टीम, 108 एंबुलेंस सेवाएं, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू किया गया, जिसमें घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रारंभिक जांच में खराब मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम अस्थिर है और मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी कई जगह बारिश और गर्जन के साथ ओले गिरने की खबरें हैं, जिससे यात्रा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, यह एक दुखद घटना है। हमारी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, और घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

Share This Article