बालाघाट,07मार्च 2025।मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी जनपद अंतर्गत ग्राम दीनी और पुनी के बीच मुरमाड़ी रोड पर शुक्रवार को कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर होते ही कार में स्पार्किंग हो गई और देखते ही देखते कार आग के हवाले हो गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई।
हादसे में 4 अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रायपुर से शादी समारोह में शामिल होने पांच लोग कार से बालाघाट आए थे। इनमें से कुछ लोग गोदरेज कंपनी के पदाधिकारी हैं।जो समारोह के बाद सभी रायपुर लौट रहे थे। तभी दीनी-पुनी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में घायल सत्या ने बताया कि पेड़ से टकराते ही कार के चारों दरवाजे खुल गए, जिससे चार लोग दूर जा गिरे, वहीं एक व्यक्ति कार में ही फंसा रह गया और जिंदा जल गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने कार के अंदर शव को जलता हुआ देखकर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।