कोरबा,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पाली थाना क्षेत्र के माखनपुर स्कूल के पास कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार 35 वर्षीय राम प्रसाद पावले की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चेटवा भावना चैतमा का रहने वाला था। वह सब्जी का व्यवसाय करता था और गांव-गांव घूमकर सब्जियां बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार बेहद तेज गति से आई और सीधे मोपेड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम प्रसाद वाहन से दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोश जताया। वे सड़क जाम करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने आरोपी चालक को कार समेत हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। शासन की ओर से परिवार को तत्काल सहायता राशि दी जा रही है।