झारखण्ड,04अप्रैल 2025 : पलामू में एक भीषण सड़क हादसे में 3 आदिवासी युवकों की मौत हो गई। बाइक पर सवार तीनों युवक बिना हेलमेट के थे। दुर्घटना में श्याम परहिया और संतन परहिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीसरे युवक उपेंद्र परहिया ने मेदिनीनगर के MMCH में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर रुदवा के बैराही मोड़ पर बीती देर रात हुई।
छतरपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने मारी टक्कर
तीनों युवक छतरपुर के खजूरी नौडीहा पंचायत के लेवाड़ गांव के रहने वाले थे। वे मेदिनीनगर की ओर से छतरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बारात जा रही बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

बोलेरो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दोनों वाहन की रफ्तार थी काफी तेज
इधर, स्थानीय लोगों ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। छतरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है और मालिक का पता लगाने में जुटी है।