मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है, जहां घर से मजदूरी निकले बाइक सवार बाप बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया। प्रशासन द्वारा दोनों मृतकों को 10-10 हजार रुपए सहायता राशि के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।
दरअसल घटना आज सुबह बानमोर थाने के सामने नेशनल हाईवे की है, जहां घर से मजदूरी करने निकले बाइक सवार बाप बेटे को पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने बानमोर थाने का घेराव कर लगभग डेढ घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को किसी तरह शांत कराया। जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस से परिजनों को 10-10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर बाप बेटे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।