Vedant Samachar

Accident News: रायगढ़ के पलगढ़ा पहाड़ के पास हुआ हादसा, परीक्षा देने बाराद्वार जा रहे थे,बाइक सवार छात्रों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक की मौत दूसरा घायल…

Vedant samachar
2 Min Read

रायगढ़,21 मई 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सोड़का का रहने वाला तेजप्रताप चौहान 19 साल व उसका साथी अनुराग चौहान काॅलेज की पढ़ाई करते थे।ऐसे में आज सुबह करीब 6 बजे दोनों सेकेंड ईयर की परीक्षा देने के लिए बारद्वार जा रहे थे। जहां गांव से बाइक पर सवार होकर निकले और पलगढ़ा पहाड़ के पास जब वे पहुंचे।

तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक से दूर छिटककर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां कुछ देर में तेजप्रताप चौहान की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस को दी गई सूचना
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर अस्पताल ले आयी। डाॅक्टर ने घायल अनुराग को ईलाज के लिए रायगढ़ रिफर कर दिया।

आरोपी की पतासाजी शुरू
वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनएच रोड पर वाहनों की रफ्तार निर्धारित गति से तेज होती है।

फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।

Share This Article