Accident News: पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता की मौत,जाते वक्त हादसे का शिकार…

मनेन्द्रगढ़,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बोलेरो पेंड्रा के समीप सोन नदी की खाई में गिर गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

घटना सुबह करीब दस बजे की है। एमसीबी जिले के ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ता एक बोलेरो से बिलासपुर पहुंच रहे थे तभी पेंड्रा के समीप गाड़ी महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सोन नदी की खाई में गिर गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिलासपुर के अस्पताल में लाया जा रहा है।