Vedant Samachar

Accident News:तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक युवक को अपने चपेट में ले लिया, शरीर के हुई कई टुकड़े…

Vedant samachar
1 Min Read

रायगढ़,14 मई 2025(वेदांत समाचार)। लैलूंगा कोतबा तरफ से लावकेरा मार्ग पर जा रही मालवाहक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा के मुख्यमार्ग यादव मुहल्ला के पास की घटना बताई जा रही है घटना लगभग 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है, इस सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक कों लगभग 100 मीटर तक रगड़ता रहा तब जाकर उसे पता चला कि युवक उसके ट्रक में फंसा हुआ है। घटना में मृतक युवक के हाथ, पैर के कई टुकड़े हो गए, जबकि उसके माथे में गभीर चोटें आई है। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत होने की बात कही जा रही है, मोटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित मोहल्ला गोलियागढ़ के मोहन पैंकरा नामक के रूप में हुई है, घटना के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर भाग निकला है। घटना स्थल पर कोतबा पुलिस पहुंच गई है।

Share This Article