Accident News:महासमुंद हाईवे में बड़ा हादसा, कार चालक ने खोया नियंत्रण, दो की मौत….

महासमुंद,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस टीम ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।