Vedant Samachar

Accident News:देर रात सुअरमाल व टेमरी के बीच कंटेनर व कार में भिड़ंत हादसे में 3 की मौत हो गई और 6 लोग घायल….

Vedant Samachar
2 Min Read

महासमुंद ,19 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के कोमाखान थानाक्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 353 पर देर रात सुअरमाल व टेमरी के बीच कंटेनर व कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। कंटेनर चालक व सह चालक मौके से फरार है। पुलिस जांच कर रही है। कोमाखान टीआई नितेश ठाकुर ने बताया कि सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते में रात एक बजे के आसपास कंटेनर व कार की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार कार के परखच्चे उड़ गये हैं।

कार क्रमांक सीजी 04 पीजे 1696 टेमरी से बागबाहरा आ रही थी और कंटेनर क्रमांक एम एच 40 एके 2648 बागबाहरा से ओडिशा जा रही थी, तभी यह सडक़ हादसा हुआ है। कार में खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार शादी में शामिल होकर वापस आ रहा था। कार में कुल 9 लोग सवार थे। कार सवार जोहन साहू (60), खुशी साहू डेढ़ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चला रहे पूनम साहू (39) की महासमुंद अस्पताल में मौत हो गई। दो घायल बच्चों को रायपुर रिफर कर दिया गया है और चार घायलों का बागबाहरा, महासमुंद में इलाज चल रहा है। कंटेनर चालक व सह चालक मौके से फरार है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Share This Article