Vedant Samachar

Accident News:हाईवे पर भिड़ी 2 बाइक…2 दोस्त सहित 3 की मौत , दूर तक टक्कर की गूंज; ओवरटेक के दौरान हादसा

Vedant Samachar
3 Min Read

अंबिकापुर,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) :अंबिकापुर-प्रतापपुर मेन रोड पर ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी।

हादसा प्रतापपुर थाना इलाके का खड़गवां चौक के पास हुआ। एक बाइक पर प्रतापपुर निवासी दो दोस्त सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था जो छतरपुर का रहने वाला था।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले मौत

स्थानीय लोगों ने खड़गवां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में मृत तीनों युवकों की पहचान हो गई है।

प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव (22) अर ओमप्रकाश सारथी (25) एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं तीसरा युवक छतरपुर गांव का रहने वाला था। तीनों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

ओवरटेक के दौरान भिड़े बाइक सवार

बताया जा रहा है कि हादसा एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। प्रतापपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे बाइक सवारों ने सामने जा रही वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान वे सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से टकरा गए।

घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

अंबिकापुर जा रहे थे दो दोस्त

प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव (22) और प्रकाश सारथी (25) गुरुवार शाम प्रतापपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। दोनों अंबिकापुर में रहकर काम करते थे। ओम प्रकाश सारथी की मां प्रतापपुर नगर पंचायत में स्वच्छता दीदी हैं। ओमप्रकाश अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था।

Share This Article