Vedant Samachar

Accident News:अंबिकापुर में काराबेल पुल पर हादसा, 1 युवक पुल से गिरा; पार्टी से लौट रहे थे

Vedant Samachar
3 Min Read

अंबिकापुर ,14अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक में सवार थे और सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।

तीनों युवकों की पहचान

एक युवक रायगढ़ में जिंदल कंपनी में काम करता था। युवक के पास मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान गुमगा निवासी विनोद कुमार पैकरा के रूप में हुई। बाकी दो युवक विनोद कुमार पैकरा के रिश्तेदार मुनेश पैकरा (30 साल) निवासी पोपरेंगा और भावी शरण पैकरा (42 साल) निवासी पोपरेंगा, बतौली के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

मंगरैलगढ़ से पार्टी कर लौट रहे थे बाइक सवार

परिजनों ने बताया कि, विनोद कुमार पैकरा रायगढ़ में प्लांट से दो दिन पहले निकला था। वह घूमते हुए शनिवार को पोपरेंगा पहुंचा था। रविवार को वह अपने रिश्तेदार मुनेश पैकरा और भावीशरण के साथ बाइक से मंगरैलगढ़ पहुंचा था।

मंगरैलगढ़ में उनके एक रिश्तेदार ने पंचायत चुनाव जीतने की खुशी में पार्टी रखी थी। तीनों मंगरैलगढ़ धाम से पोपरेंगा लौट रहे थे। वे काराबेल पुल के पास पहुंचे जहां हादसा हो गया।

मुनेश इकलौता बेटा था

हादसे के बाद परिजन सदमें में हैं। मुनेश पैकरा (30 साल) इकलौता बेटा था। उसके पिता कैलाश पैकरा की मौत हो चुकी है। बहन की शादी हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहता था। वहीं भावी शरण पैकरा के भी पिता की मौत हो चुकी है वह परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था।

Share This Article