Vedant Samachar

Accident News:बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से उछलकर सड़क पर गिरा युवक, पहिए से कुचला सिर मौके पर ही युवक की मौत…..

Vedant Samachar
2 Min Read

बिलासपुर,05मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा। इस दौरान ट्रेलर का पहिए युवक के सिर को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10. 30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। बताया गया कि रायपुर तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर मस्तूरी की ओर जा रही थी। अभी ट्रेलर धूमा और सिलपहरी बाइपास पर पहुंची थी। उसी समय बाइक सवार युवक जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे युवक बाइक से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक का सिर ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल से परिजन को दी जानकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान की युवक की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल पर काल किया। इसमें पता चला कि युवक बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बिटकुली का रहने वाला था। पुलिस ने परिजन को हादसे की जानकारी दी। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसे के बाद भाग ट्रेलर लेकर भागा चालक
इस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के साथ ही टोल प्लाजा से ट्रेलर की जानकारी जुटाकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Share This Article